उत्तराखंड की 25वीं जयंती पर जन सम्मेलन: समाजवादी लोकमंच का जनसंपर्क अभियान शुरू

“42 शहादतों के सपने चूर: गांवों में शराब की दुकानें, अस्पताल गायब.,1 लाख युवा, 417 नौकरियां: बेरोजगारी ने बढ़ाया पलायन”

रामनगर,हिंदी न्यूज। समाजवादी लोकमंच ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना की 25वीं जयंती (सिल्वर जुबली) पर 9 नवंबर को रामलीला मैदान, रामनगर में आयोजित होने वाले जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत सुंदर खाल में आयोजित एक बैठक में मंच के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने राज्य की वर्तमान समस्याओं पर गहन चर्चा की तथा जन सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि 42 शहादतों की बलिदानी के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था। राज्य आंदोलन के दौरान जिन सपनों को लेकर संघर्ष किया गया था, वे पूरी तरह चकनाचूर हो चुके हैं। राज्य के अधिकांश गांवों में न तो अस्पताल हैं और न ही डॉक्टर उपलब्ध हैं, लेकिन सरकार ने वहां शराब की दुकानें खोल दी हैं।

श्री कुमार ने आगे कहा कि बेरोजगारी के कारण लाखों युवा पलायन को मजबूर हैं। सितंबर माह में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की मात्र 417 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में 1 लाख से अधिक युवा शामिल हुए, जो राज्य में रोजगार की भयावह स्थिति को दर्शाता है।

 

मंच के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस और 15 वर्ष भाजपा ने राज्य पर शासन किया है, लेकिन दोनों दलों का चरित्र जनविरोधी साबित हुआ है।

जमन राम ने बैठक में बताया कि राज्य गठन के बाद से अब तक जंगली जानवरों के हमलों में 1200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं तथा 6000 से अधिक घायल हुए हैं। उत्तराखंड में 200 से ज्यादा वन ग्रामों में लाखों लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने जमीन पर मालिकाना हक के मुद्दे पर सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की।

महिला नेत्री ललिता रावत ने कहा कि यह समय राज्य की सिल्वर जुबली का जश्न मनाने का नहीं, बल्कि जनता की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास जैसी मूलभूत समस्याओं पर काम करने का है। जिन सवालों और सपनों के लिए 42 लोग शहीद हुए, उन पर संघर्ष को आगे बढ़ाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक 9 नवंबर को रामलीला मैदान, रामनगर में आयोजित जन सम्मेलन में भाग लेने का संकल्प लिया। बैठक में प्रेम राम, दीपा, मनोनीत ग्राम प्रधान पूरन राम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन कौशल्या ने किया।समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार ने बताया कि जनसंपर्क अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा ताकि जन सम्मेलन ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button