मतलुब अहमद । 12वीं पास करने के बाद छात्र व छात्राओं के लिए सबसे बड़ा सवाल सामने यह आता है। कि वह अब क्या करें । ढेरो कोर्सेज में से सर्वश्रेष्ठ कोर्स कैसे चुने कि उनके आने वाले भविष्य के लिए लाभकारी साबित हो और एक बेहतर करियर की शुरुआत कर सकें। क्योंकि यह छात्रों के लिए करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।
इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपके जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है। इसलिए अपनी योग्यता अच्छे जाँब का विकल्प आपका इंटरेस्ट इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए अपने लिए सही विकल्प चुने। आपके लिए कोन से विकल्प सही साबित होंगे । इसके लिए आप हिंदी न्यूज़ पर हम आपको सही सुझाव देंगे हमारे योग्य टीचर वह एक्सपर्ट जो कि12वीं पास करने के बाद क्या करें इस समस्या का काफी हद तक सुलझा देंगे जो आपके लिए बेहतर करियर के लिए सही साबित होंगे।
साइंस के छात्रों के लिए
12वीं के बाद साइंस {PCM} यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के छात्र B.sc B.Tech आदि कर सकते हैं तथा {PCB} यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की छात्रा एमबीबीएस कर सकते हैं।
PCM के छात्र बीटेक करें
अगर आपका इंटरेस्ट इंजीनियर बनने का है तो आप 12वीं साइंस से पास करने के बाद बीटेक कर सकते हैं बीटेक के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई परीक्षाएं होती हैं इसके इसके पास करने के बाद बीटेक में प्रवेश मिल सकता है इसके बाद आप सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल, इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर आप अपने लिए एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
PCB के छात्र PMT पास कर कर एमबीबीएस करें
अगर आपने 12वीं बायोलॉजी से पास की है और डॉक्टर बनना चाहते हैं। तो आपको PMT यानी प्री मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। उसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कर एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।
बैचलर ऑफ़ साइंस B.sc करें
साइंस से 12वीं पास करने के बाद आप साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं । यह भी एक अच्छा विकल्प है। इसके बाद छात्र सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन कर सकते हैं । B.sc करने के बाद अपनी स्किल क्षमता बढ़ाने के लिए और कई कोर्सेज कर सकते हैं।
NDA. की तैयारी करें
साइंस से 12वीं पास करने के बाद अगर आप देश सेवा में जाना चाहते हैं । तो उसके लिए एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकैडमी के लिए एग्जाम दे सकते हैं। एग्जाम पास करने के बाद छात्र आर्मी, एयर फोर्स या नेवी किसी को भी ज्वाइन कर सकते हैं। यहां देश सेवा के साथ- सम्मान के साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
कॉमर्स के छात्रों के लिए
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्र फाइनेंस, बैंकिंग और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। हमारे देश में तेजी से बढ़नी अर्थव्यवस्था और पिछले सालों में हुए जीएसटी जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारण CA की मांग भी तेजी से वृद्धि हुई है । अगर आप में लगन है। मेहनत से पढ़ाई कर सकते हैं या किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग कर लेते हैं। तो आप कोर्स को 4 साल में पास कर सकते हैं । CA के रूप में किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं । या स्वतंत्र रूप से अपना व्यवसाय भी कर सकते हैं । जिससे आपकी इनकम बढ़ाने के साथ-साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। कॉमर्स के छात्रों के लिए कंपनी सेक्रेटरी यानी CS की भी अच्छा ऑप्शन है। कंपनी सेक्रेट्री कंपनी से जुड़े सभी वित्तीय और कानूनी मामले को अधिक अच्छे से समझते हैं।
आर्ट्स के छात्र क्या करें
आर्ट से 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास करियर के कई विकल्प होते हैं। जैसे अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। तो बैचलर आफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन BJMC का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या फिर प्रिंट मीडिया में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपना करियर होटल इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं । तो 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। और आज के समय में इवेंट मैनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है यह कोर्स करने के बाद आप शादी ,पार्टी या कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते हैं।
12वीं के बाद लॉ एलएलबी करें
अगर आप वकालत करना चाहते हैं। और अगर आप अच्छा आर्गुमेंट कर सकते हैं तो आप अपने करियर ऑप्शन के रूप में वकालत को चुन सकते हैं। इसलिए आप 12वीं के बाद LLB और LLM कर सकते हैं।
12वीं के बाद बैचलर आफ आर्ट्स BA करें
12वीं पास करने के बाद आप जिस भी विषय में इंटरेस्ट रखते हैं । उसे विषय में BA कर सकते हैं। बीए करने के बाद MA कर सकते हैं । ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्सेज
{1} कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि।
{2} ग्राफिक डिजाइनिंग वेब डेवलपमेंट डिजिटल मार्केटिंग फोटोग्राफी आदि।
स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज
{1} कोडिंग और प्रोग्रामिंग डाटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग आदि।
{2} भाषा सीखना जैसे जर्मन, फ्रेंच ,स्पेनिश ,संस्कृत ,उर्दू अरबी आदि।
चुकिं अपनी रुचि या करियर लक्ष्य और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करना महत्वपूर्ण है। अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेते समय अच्छी तरह से शोध करें और माता-पिता ,टिचर और करियर काउंसलर की सलाह भी ले सकते हैं।