हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल ।आदेश जारी

मतलुब अहमद

नैनीताल हल्द्वानी  22 जुलाई को नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत जिला अधिकारी वंदना ने नैनीताल जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 जुलाई (सोमवार) को अवकाश का आदेश जारी किया है। यानी कल सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यानी कल सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी वंदना का आदेश

मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22.07.2024 को जनपद नैनीताल मे अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ,वर्षा के अति तीव्र (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं । साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। जिसके फलस्वरूप नदियों, नालों ,गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। अतःछात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये गया हैं । विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button