रिपोर्ट। मतलुब अहमद
नैनीताल हल्द्वानी ।बनभूलपुरा हिंसा के मामले मे हाई कोर्ट नैनीताल के जस्टिस मनोज कुमार तिवारी व जस्टिस पंकज पुरोहित की बैच में चली बहस में वकीलों ने सारी ग्राउंड रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की। इसके नतीजे में कोर्ट ने अगली तारीख 13 ,8 ,2024 को दी है ।
जिला अध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिंद नैनीताल के मौलाना मुकीम कासमी ने इस बारे में बताया कि सदर जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना अशरफ मदनी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट व UAPA मामलों के एक्सपर्ट नित्या रामा किशन के अलावा आज सीनियर एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी, एडवोकेट मुजाहिद अहमद, एडवोकेट नितिन तिवारी, एडवोकेट विजय पांडे ,एडवोकेट दानिश, आसिफ वह हल्द्वानी जमीयत के और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मौलाना मुकीम कासमी ने कहा कि हम और हमारी टीम पहले दिन से ही पीड़ितों के साथ खड़ी है। 70 लोगों की पूरी पूरी कानूनी मदद के साथ उनके परिवार की भी मदद की जा रही है । और उनकी जरूरत को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगली तारीख को हम सब कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद करेंगे।