रिपोर्ट मतलुब अहमद
हल्द्वानी । काग्रेंस विधायक सुमित हृदयेश ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज सरकार पर खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण यहां की अफसरशाही है। ख़ुद सत्ताधारी विधायक अफसरशाही से परेशान है। और इसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ता है ।
सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई भी रोड मैप नहीं है ।अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है ।और पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है। जाम और चौड़ीकरण के नाम पर शहर को उजाडा जा रहा है ।।सुमित ने कहा कि इससे बेहतर होता कि हल्द्वानी की जनता को लंबित पड़े आईएसबीटी और रिंग रोड की सौगात दी जाती ।उन्होंने अफसोस जाताते हुए कहा कि हल्द्वानी बाजार का एक मात्र शौचालय को भी अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया गया है। जिसे सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी का सामना करना पडेगा।
सुमित हृदयेश ने पिछले दिनों में आरटीओ द्वारा संचालित किये जाने वाले फिटनेस सेन्ट्रर का हवाला देते हुए कहा कि राज्य मे खनन और वाहनों के फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार के खेल कर रहे हैं । और कहा कि आपदा आने के बाद भी यह सरकार रिएक्टिव होती है ।जबकि सरकार को प्रोएक्टिव होना चाहिए था। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त है। पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है उचित स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव में जनता मरने को लाचार है।
मीडिया से बात करते हैं विधायक सुमित हृदयेश
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट, हरिश मेहता, हेमंत बगड़वाल ,डॉक्टर मयंक भट्ट, सुहैल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, एम पांडे, नरेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे