मतलुब अहमद
हल्द्वानी राज्य के शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शनिवार को हल्द्वानी के पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में नवनियुक्त 48 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि नैनीताल जिले में अब 100 प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षक हो गए हैं और इस माह शिक्षा विभाग 3000 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 2906 लोगों को बेसिक शिक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । नैनीताल जिले में में 48 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी स्कूल बिना शिक्षक के नहीं रहेगा यह हमारा लक्ष्य है। यह पहली बार है कि हम 100% टीचरों को नियुक्त कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में 100% शिक्षक हो गए हैं
और आगे उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर तक 120 दिनों में विद्यालयों में 2500 चतुर्थ श्रेणियों कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी