नाबालिग लड़की से देहरादून जाने वाली बस में गैंगरेप, मानसिक हालत बिगड़ी, 5 गिरफ्तार

रिपोर्ट मतलुब अहमद

नैनीताल हल्द्वानी। कोलकाता डॉक्टर से दुष्कर्म मामले में पूरे देशभर में उबाल अभी थमा नहीं था कि उत्तराखंड जैसी पवित्र देवभूमि को दंरिदों ने कलंकित कर दिया। राजधानी के आईएसबीटी पर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बस के कर्मचारी किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आये थे। इसी बस में पांच लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी दो बस ड्राइवर, एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि विगत 13 अगस्त को आईएसबीटी पर किशोरी शाम को बदहवास हालत में मिली थी। किशोरी इतना डरी सहमी थी कि उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। देवभूमि में बेटी के साथ हुई इस दंरिदगी से हर कोई गुस्से में था।

 पुलिस ने मामले का किया खुलासा आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दुष्कर्म में शामिल धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फरूखाबाद, यूपी, राजपाल पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार और राजेश कुमार सोनकर पुत्र लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून को गिरफ्तार किया है।

लड़की को भेजा गया वेलफेयर सेंटर

उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बच्ची को अंदरूनी चोटें आईं हैं, या नहीं, इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक लड़की को वेलफेयर सेंटर भेज दिया गया है और मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button