मतलुब अहमद
नैनीताल। गुरुवार को आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय, गरमपानी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी, और बताया कि उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी सहित विद्यालय के कई शिक्षक और स्टाफ सदस्य मौजूद थे, जिनमें संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा मंगच्वाड़ी, सपना, गीता बिष्ट, मनीषा आर्या, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, प्रीती मंगच्वाड़ी, लतिका बिष्ट, और आरती कपिल शामिल रहे।