पुलिस महानिदेशक, ने प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिये-निर्देश ।

मतलुब अहमद

उत्तराखंड।  पुलिस महानिदेशक, श्री अभिनव कुमार, ने 9 सितंबर 2024 को प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और आम जनता के बीच सुरक्षा का माहौल बनाना है। निर्देशों में निम्नलिखित मुख्य बिंदु शामिल हैं:

♦  रात्रि के समय अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए, खासकर चोरी, लूट, डकैती, और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं पर रोक लगाना हैं।

♦ प्रत्येक थाने में अपराधोंकेहॉटस्पॉट चिन्हित कर उनकी मैपिंग की जाए और उन स्थानों पर गश्त व चेकिंग सुनिश्चित हो।

♦ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के आस-पास पैदल गश्त अनिवार्य रूप से की जाए।

♦. संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती हो और महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराई जाए।

♦ रात्रि गश्त व चेकिंग के लिए हर जनपद में एक अधिकारी की ड्यूटी रोस्टरवार तय की जाए।

♦. जनपद के प्रभारी स्वयं रात्रि एक बजे तक भ्रमणशील रहकर रात्रि गश्त पार्टियों की चेकिंग करेंगे। लापरवाही पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

♦ फुट पैट्रोलिंग के दौरान सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और अन्य कुख्यात अपराधियों की आकस्मिक चेकिंग की जाए।

♦. स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाए।

♦ पैदल गश्त के दौरान जनता से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए और पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया जाए।

♦. गश्त के दौरान पुलिस अधिकारी जनता से शालीनता से व्यवहार करें और उनका मोबाइल नंबर भी प्राप्त करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित संपर्क किया जा सके।

ये निर्देश उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपराधों पर कड़ा नियंत्रण करने और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button