मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ।

उधम सिंह नगर । आज  (NDD) राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ  अटल उत्कर्ष विधायक, आदित्य नाथ झा में मुख्य  चिकित्साधिकारी  द्वारा किया  गया इसका उद्देश्य बच्चों और किशोरों में पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोकना है, जो कि कुपोषण, एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इस दिन को मुख्य रूप से 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मारने वाली दवा मुफ्त में देने के लिए आयोजित किया जाता है।

 इस अवसर पर  ACMO राजेश आर्य, ने बताया कि कृमि नियत्रण की दवाई खाने के साथ साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण व्यवहार जिसमे आस पास साफ सफाई , साफ पानी एवम खाने को ढक कर रखना , खुले में शौच न करे व विशेषकर खाने से पहले एवम शौच जाने के वाद  अपने हाथ साबुन से अवश्य धोए।

इस अवसर पर डॉक्टर ईश कुमार डल्ला, संजय रावत, DPM हिमांशु मसुनि, आमिर खान, चाँद मियां, मनोज, डोरी सिंह,उमेश पालआदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button