मतलुब अहमद
रुद्रपुर। आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर स्वास्थ्य विभाग उधम सिंह नगर द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ए एन झा राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य पर “Let’s Talk” कैंपेन की शुरुआत की गयी ।
जिसका उद्देश्य आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। इस अभियान के तहत लोगों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर खुलकर बात करने, सहायता लेने, और मानसिक बीमारियों से जुड़े सामाजिक कलंक को खत्म करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
“Let’s Talk” कैंपेन के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, चिकित्सा संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और लोगों को अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बात करने के लिए प्रेरित करना प्रमुख लक्ष्य है।
यह अभियान विशेष रूप से युवाओं और कमजोर वर्गों के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि आत्महत्या के विचारों को पहचानकर समय पर रोकथाम की जा सके।. जो 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक प्रस्तावित है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं जिला चिकित्सालय मनोचिकित्सक डॉ ईश कुमार ढल्ला व सजंय रावत आदि उपस्थित शिक्षक ,स्टाफ एवं छात्रओं को आत्महत्या के विचारों से बचाव के उपायों की जानकारी विस्तार से दी गयी I