नैनीताल। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए 21 और 22 सितंबर 2024 (शनिवार/रविवार) को निम्नलिखित यातायात एवं डायवर्जन प्लान लागू रहेगा:
भारी वाहनों का प्रवेश।
शनिवार और रविवार को 12:00 बजे से 23:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
अत्यावश्यक सेवाएँ।
सब्जी, फल, तेल, गैस, और दूध जैसी आवश्यक सेवाओं के भारी वाहनों को सुबह 12:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण करने की सलाह दी जाती है, उसके बाद 23:00 बजे तक उनका आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बड़ी सब्जी मंडी।
पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों की निकासी बड़ी मंडी से 12:00 बजे से 23:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी।
कालाढूंगी रोड।
कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर/कटघरिया की रोड के बाईं ओर रोका जाएगा।
बरेली और रामपुर रोड।
बरेली रोड से जाने वाले वाहनों को तीनपानी के पास और रामपुर रोड से जाने वाले वाहनों को बेलबाबा के पास रोड के बाईं ओर रोका जाएगा।
चोलगलिया रोड।
– इस रोड से जाने वाले वाहनों को कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के बीच रोका जाएगा।
अल्मोड़ा/बागेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
ये वाहन ज्योलिकोट के नम्बर 01 बैंड तक आ सकते हैं, जहाँ उन्हें 23:00 बजे तक रोका जाएगा।
मुक्तेश्वर रोड।
– मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन रामगढ़ रोड होते हुए ज्योलिकोट के नम्बर 01 बैंड तक आ सकते हैं और वहां 23:00 बजे तक रोके जाएंगे।
भीमताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन।
इन वाहनों को सलड़ी चौकी/अमृतपुर में 12:00 बजे से 23:00 बजे तक रोका जाएगा।
यह ट्रैफिक प्लान यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए लागू किया गया है।