कांग्रेस की जनआक्रोश रैली: महंगाई, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के खिलाफ हज़ारों लोगों का प्रदर्शन।

मतलुब अहमद

नैनीताल हल्द्वानी  ।  कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत दिखाते हुए आमजन के साथ हो रहे उत्पीड़न  के खिलाफ आज हजारों समर्थकों व जनता को  साथ लेकर एम बी इंटर कॉलेज ग्राउंड से जिलाधिकारी कैंप कार्यालय तक आयोजित जनआक्रोश रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं व भारी भीड़ के साथ सड़कों पर आमजन के हक और सम्मान की लड़ाई में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हजारों महिलाओं ,मजदूर ,मजबूरो के साथ सड़कों पर उतारे।

रोजी-रोटी दे न सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है आवाज दो हम एक हैं ,जिला प्रशासन हाय हाय, महिलाओं का उत्पीड़न बंद हो ,अंकित हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है नारो के साथ कांग्रेस पार्टी का झंडा और बैनर लिए सैकड़ो लोग इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए। हत्या, लुट, डकैती, भ्रष्टाचार ,महंगाई ,रोजगार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गोला पुल में भ्रष्टाचार व स्थानीय मुद्दों को लेकर यह जन आक्रोश रैली निकाली

जिला अधिकारी कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात व बैरिकेड लगाकर कांग्रेसियों को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन हजारों समर्थन को के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश , कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी  नीरज तिवारी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता जिलाधिकारी कैंप में प्रवेश कर गए।

जिलाधिकारी  को ज्ञापन देने से पहले कांग्रेसियों ने  प्रशासन वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button