हल्द्वानी । दिनांक 30/09/2024 को हल्द्वानी में होने वाली कांग्रेस की जनआक्रोश रैली के दौरान यातायात डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था निम्नलिखित होगी:
यातायात डायवर्जन प्लान।
समय: प्रातः 9:00 बजे से रैली की समाप्ति तक।
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन
– डिग्री कॉलेज से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रैली होने पर वाहन कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से गन्तव्य को जाएंगे।
– अन्य वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया तिराहा होते हुए गन्तव्य को जाएंगे।
कुल्यालपुरा की ओर आने वाले वाहन।
दोनहरिया तिराहा, पानी की टंकी तिराहा, तिकोनिया, डिग्री कॉलेज तिराहा, महारानी कट, और कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रैली के दौरान
डिग्री कॉलेज तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मेन रोड पर प्रवेश नहीं करेगा।
जिलाधिकारी आवास/कार्यालय पहुंचने पर:।
सिंधी चौराहे से नैनीताल रोड की ओर आने वाले वाहन कालाढुंगी तिराहा से डायवर्ट होकर, और रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर धान मिल तिराहा, मुखानी चौक, और नवाबी रोड तिराहा होते हुए गन्तव्य को जाएंगे। अन्य वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर रोका जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था।
-आयोजनकर्ताओं, मीडियाकर्मियों, पुलिस/प्रशासन के वाहन: एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान और एम.बी. डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।
साधारण व्यक्तियों के वाहन: ठंडी सड़क, परख इमेजिंग सेंटर, और महिला डिग्री कॉलेज में पार्क होंगे।
-रैली बसें: यात्रियों को रैली स्थल पर उतारने के बाद नैनीताल रोड के बाईं ओर सिंगल लाइन में और वुड पैकर के पीछे पार्क की जाएंगी।
सभी से अनुरोध है कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें