मतलुब अहमद
उत्तराखंड । आज शमीम साबरी कॉलोनी पीराने करियर में कलियर में जमीयत उलेमा- ए -हिंद उत्तराखंड की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ । चुनाव मरकजी जमीयत की तरफ से भेजे गए मुफ्ती मुकर्रम साहब सदर जमीयत उलेमा मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सहमति से मौलाना हुसैन साहब, उस्ताद दारुल उलूम देवबंद की उत्तराखंड का सदर, हजरत मौलाना मोहम्मद शराफत साहब हरिद्वार को महासचिव बनाया गया ।
इस आयोजन में उत्तराखंड के जिलों के जमीयत पदाधिकारी ने भी शिरकत की। जिला सदर जमीयत उलेमा -ए- हिंद नैनीताल के मौलाना मुकीम कासमी के अलावा और पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।आज शमीम साबरी कॉलोनी पीराने करियर में कलियर में जमीयत उलेमा- ए -हिंद उत्तराखंड की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ ।
चुनाव मरकजी जमीयत की तरफ से भेजे गए मुफ्ती मुकर्रम साहब सदर जमीयत उलेमा मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सहमति से मौलाना हुसैन साहब, उस्ताद दारुल उलूम देवबंद की उत्तराखंड का सदर, हजरत मौलाना मोहम्मद शराफत साहब हरिद्वार को महासचिव बनाया गया ।इस आयोजन में उत्तराखंड के जिलों के जमीयत पदाधिकारी ने भी शिरकत की। जिला सदर जमीयत उलेमा -ए- हिंद नैनीताल के मौलाना मुकीम कासमी के अलावा और पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।