सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन पर लगाया विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप : 30 को जन आक्रोश रैली

मतलुब अहमद

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन पर विकास कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैय्या अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि अधिकारी सतारुढ़ दल के नेताओं के इशारों पर नाच रहे हैं ।हाल यह है की क्षेत्रीय विधायक स्तर से अग्रसरित प्रस्तावो को जिला प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा  रहा हैं। 

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हम अनेक  जन समस्याओं  जैसे महिलाओं का उत्पीड़न नशे का कारोबार  प्रदेश में बढ़ता जा रहा है । व आईं एस बीटी व जू का कोई पता नहीं है , पानी, सडक और बिजली के बिल मे बढ़ोतरी या बिजली कटौती हो या प्रदेश में पलायन बेरोजगारी, सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। फ्री होल्ड रुका है । आवारा पशुओं से लोगो की जान का  नुकसान हो रहा हैं। आपदा में घोटाला और गौला  नदी के पुल में घोटाला नौ करौड मिट्टी भरकर उसे बहा दिया। अब 24 करोड का बजट टेंडर करने को तैयार है। और आगे कहा कि राजपुरा में गौशाला का हम विरोध करते हैं। पिछले दिनों होली ग्राउंड में जो रात को हुआ उसके बाद कुछ संगठनों ने शहर की फिजा बिगाड़ने की  कोशिश की वह बहुत शर्मनाक थी। और  कहा कि ऐसे संगठनों को चिन्हित  करके उन पर कानुनी  कार्रवाई होनी चाहिए जो शहर के अमन चैन के दुश्मन  है ।

आगे कहा कि अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं जो व्यवहारिकता होनी चाहिए अधिकारियों में कहीं नहीं दिख रही है। इनके अलावा गोला में भू कटान लगातार हो रहा है  जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है 

और उन्होंने बताया कि 30 तारीख को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है । एम बी कॉलेज से जिलाधिकारी आवास तक जाएंगे  जिसमें भारी संख्या में आम जनता के साथ हजारों लोग शामिल होंगे । जिसका  नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष करेंगे हल्द्वानी के व्यापारी भी  जन आक्रोश रैली में  शामिल होने की घोषणा की है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है ।महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बलात्कार ,अपरहण, हत्या का ग्राफ बहुत अधिक बढ़ गया है । चाहे राजधानी देहरादून  हरिद्वार हो या उधम सिंह नगर और नैनीताल जिला हो  पूरे पहाड़ में सब जगह कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। अपराधियों में डर खत्म हो चुका है। उनके हौसले बुलंद है।

विधायक ने कहा कि रैली में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करगें।। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हेमंत बगड़वाल, गोविन्द बिष्ट, राहुल छिमवाल, जगमोहन चिलवाल, भोला भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button