मतलुब अहमद
हल्द्वानी । 26 सितंबर 2024 को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री अभिनव कुमार ने जनपद भ्रमण के दौरान हल्द्वानी में सम्भ्रांत नागरिकों के साथ जनसंवाद का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत करना था। डीजीपी ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए विभिन्न समस्याओं जैसे महिला अपराध, साइबर क्राइम, नशा, और यातायात व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।
नागरिकों ने सुझाव दिए, जिनमें नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कराने का विशेष उल्लेख किया गया, जिसे डीजीपी ने स्वीकार किया। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे के कारोबार या किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
इसके बाद डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और उनके कार्यस्थल पर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन में आकर काम करने और शिष्टाचार से व्यवहार करने का निर्देश दिया।
अपराधों की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और जनजागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही।