भटकीं मासूम ज़िंदगियाँ… मुखानी पुलिस की सजगता से लौटीं घर की दहलीज़ पर

हल्द्वानी, नैनीताल:हिंदी न्यूज़, मुखानी पुलिस ने एक संवेदनशील मामले में अपनी तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सेन्ट्रल तिराहे पर तैनात होमगार्ड द्वारा सूचना मिली कि तीन संदिग्ध बालिकाएँ सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेकर थाना मुखानी लाया गया।

जाँच में पता चला कि बालिकाएँ गुड़गांव, हरियाणा की निवासी हैं, उम्र क्रमशः 16 और 17 वर्ष, और घर से नाराज होकर बाहर आई थीं। परिजनों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि इनकी गुमशुदगी थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम, हरियाणा में FIR नंबर 273/25 के तहत दर्ज है।

मुखानी पुलिस ने तुरंत हरियाणा पुलिस से समन्वय किया। आज, तीनों बालिकाओं के परिजन और हरियाणा पुलिस की टीम थाना मुखानी पहुँची। आवश्यक कानूनी और सुरक्षा कार्यवाही के बाद, तीनों बालिकाएँ सुरक्षित रूप से अपने परिजनों को सुपुर्द कर दी गईं। परिजनों ने अपनी बालिकाओं की सुरक्षित बरामदगी पर नैनीताल पुलिस का हृदय से धन्यवाद किया।

मुखानी पुलिस टीम उप निरीक्षक रजनी आर्या,कानि0बलवन्त सिंह,कानि0 सुरेशदेवाडी,कानि0 गणेश गिरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button