फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग पर एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई

“गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज”

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ ,नैनीताल पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था के खिलाफ लगातार चुनौती पेश कर रहे एक खतरनाक गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस गैंग का लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू है, जिसके साथ 16 सदस्यीय गिरोह लंबे समय से फायरिंग, मारपीट, तलवारबाजी और लूटपाट जैसी घटनाओं में सक्रिय था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान प्रतिद्वंदी समर्थकों पर गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू के साथी द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके बाद इस गिरोह के आपराधिक रिकॉर्ड और जनहित पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए एसएसपी मीणा ने मामले को उत्तर प्रदेश समाजविरोधी गिरोहबन्द क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की परिधि में मानते हुए गैंग का चार्ट तैयार कराया और 23 अगस्त 2025 को थाना बेतालघाट में FIR नं. 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर समेत 16 अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की गई।

इस गैंग में 16 सदस्य शामिल हैं, जिनमें अमृतपाल उर्फ पन्नू (गदरपुर), गुरजीत सिंह उर्फ पारस (केलाखेड़ा), प्रदीप सिंह उर्फ सोकर (बाजपुर/रामनगर), वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य (रामनगर), पंकज पपोला और प्रकाश भट्ट (बिंदुखत्ता), रविंद्र उर्फ रवि (मालधनचौड़), यश भटनागर (रामनगर), दीपक सिंह रावत (रामनगर), हेमंत बलोदी (रामनगर), रोहित पांडे (रामनगर), संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी (हल्द्वानी) शामिल हैं।

आपराधिक इतिहास ,गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू और गुरजीत सिंह उर्फ पारस पर रामनगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।प्रदीप सिंह उर्फ सोकर के खिलाफ रामनगर में 07 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराएं शामिल हैं।हेमंत बलोदी पर बेतालघाट थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में मुकदमा है।रोहित पांडे पर रामनगर में 07 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, 307, 386, 435 समेत कई गंभीर अपराध शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग लंबे समय से मारपीट, फायरिंग, चाकूबाजी, लूटपाट और जनता को डराकर भय का वातावरण बनाने जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त था। गैंग के स्वतंत्र विचरण से क्षेत्र में शांति और जनहित गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा था।

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं दिया जाएगा। एसएसपी मीणा ने कहा
“गुंडागर्दी और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी है। अपराधियों के लिए सीधे जेल की राह तय है।”

यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में अहम मानी जा रही है बल्कि अपराधियों में कड़ी दहशत भी पैदा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button