मतलुब अहमद
हल्द्वानी । शहर मे आईटीआई गैंग के आतकं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि शहर में अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आईटीआई गैंग के लीडर अंकित जायसवाल समेत 11 गैंगस्टरों की गिरफ्तारी पुलिस की एक प्रमुख उपलब्धि मानी जा रही है। इससे पहले दीपक पंचपाल की गिरफ्तारी और अब इस अभियान से पता चलता है कि पुलिस मुखिया अभिनव कुमार की चेतावनी के बाद पुलिस पूरी गंभीरता से अपराधियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामले पहले से दर्ज थे। और अब उनकी गिरफ्तारी अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह कार्रवाई यह भी दर्शाती है कि पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों के माध्यम से प्रभावी तरीके से गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
♦अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं0 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष (गैंग लीडर)
♦पंकज चौहान पुत्र स्व0 रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।
♦भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कम्पाउण्ड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
♦प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
♦फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
♦मो0 लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
♦शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
♦इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल उम्र 50 वर्ष।
♦शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
♦अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
♦फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 37 वर्ष।