मतलुब अहमद
हल्द्वानी। कमलुवागांजा क्षेत्र में देर रात रामलीला के दौरान भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक का नाम उमेश नैनवाल है और वह एसडीएम कोर्ट हल्द्वानी में वकालत करते हैं। वारदात के बाद आरोपी तमंचा वहीं फेंक कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक हत्या आरोपी एक पब्लिक स्कूल का मालिक है, मृतक अधिवक्ता उमेश का बेटा रामलीला में परशुराम का किरदार निभा रहा था। और उमेश अपने परिजनों के साथ रामलीला में अपने बेटे का अभिनय देखने पहुंचे थे तभी उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल और उनके बीच कहां सुनी हो गई और दिनेश ने उमेश पर गोली चला दी, गोलियां चलते ही रामलीला में अफरा तफरी मच गई, लोग बदहवास इधर-उधर भागने लगे, स्थानीय लोग घायल उमेश को एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची और छानबीन करने पर वहां झाड़ियां में एक तमंचा बरामद हुआ, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिये गये हैं ।आरोपी फरार है, तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उमेश नैनवाल और दिनेश नैनवाल आपस में चचेरे भाई हैं और इन दोनों के बीच संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिस जमीन पर विवाद चल रहा है वह 20 बीघा बताई जा रही है, इसी विवाद को लेकर दोनों की कई बार कहा सुनी हो चुकी थी, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।