मतलुब अहमद
हल्द्वानी। पुलिस ने आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में वादी श्री गौरव नेगी ने 28 सितंबर 2024 को थाना हल्द्वानी में एफआईआर न0- 349/24 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया, जिसमें धारा 115(2)/109 बी0एन0एस0 के अंतर्गत आदित्य नेगी आदि के खिलाफ शिकायत की गई थी। विवेचना उ0नि0 श्याम सिंह बोरा को सौंपी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी, और कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
8 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त आदित्य नेगी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ए 16 जजफार्म, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को नीलकंठ अस्पताल के पास खाली प्लॉट से स्विफ्ट कार (UK 04AH-1066) सहित गिरफ्तार किया गया। इस कार का उपयोग उपरोक्त घटना में किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 श्याम सिंह बोरा (चौकी मंडी) और कानि0 प्रकाश बडाल (चौकी भोटिया पड़ाव) शामिल थे।