मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

 मतलुब अहमद

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। धामी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आम जनता के विश्वास और उनके कुशल नेतृत्व का प्रतीक है, जो देश के हर हिस्से में विकास और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री धामी ने किसानों, जवानों और मातृशक्ति के कल्याण हेतु सदैव समर्पित, और देश की युवाशक्ति के सपनों के अनुरूप एक सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री से 23 वर्षों के अद्वितीय सेवा काल में देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से अजेय जननायक के रूप में कार्य करने के लिए भी धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर, धामी ने आदरणीय प्रधानमंत्री को श्री केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट किया। साथ ही, हरियाणा में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी से 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही, भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत देहरादून, गौचर और चिन्यालीसौंड के मध्य हेलीकॉप्टर सेवाओं को पुनः संचालित करने का भी अनुरोध किया।

धामी ने सोनप्रयाग-गौरीकुंड और गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को राज्य सरकार द्वारा विकसित करने और संचालन के लिए हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button