मतलुब अहमद
उत्तराखंड । देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ड्रग माफिया शिवम गुप्ता की अवैध संपत्ति को फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के बाद फ्रीज़ कराया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने शिवम गुप्ता की एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति, जिसमें जमीनें, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं, को फ्रीज़ कर दिया है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025, की परिकल्पना को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट धारा 68(f) के तहत फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह कार्रवाई उत्तराखंड में पहली बार है जब ड्रग माफियाओं के खिलाफ फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की गई है। इसके अलावा, एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य तस्करों की संपत्तियों की भी जांच करवाई है।
इस कदम का उद्देश्य न केवल कानूनी कार्यवाही करना है, बल्कि ड्रग्स तस्करों की आर्थिक कमर भी तोड़ना है।