चचेरे भाई की हत्या के आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी। जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई की हत्या कर फरार आरोपी को नैनीताल पुलिस ने एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

आरोपी दिनेश नैनवाल ने रामलीला के दौरान अपने चचेरे भाई उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से देर रात दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, दिनांक 07/10/2024 की रात को कमलुआगांजा रामलीला मैदान में उमेश नैनवाल अपनी पत्नी के साथ रामलीला देख रहे थे, उसी समय जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर उमेश की हत्या कर दी। घटना के बाद दिनेश अपने साथी दीपक बुधानी के साथ मौके से फरार हो गया। वादिनी कल्पना नैनवाल ने थाना मुखानी में हत्या की तहरीर दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। अरोपी दिनेश नैनवाल को मुखानी थाना क्षेत्र में फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की 18-19 बीघा जमीन थी, जिसे लेकर उमेश नैनवाल से विवाद चल रहा था। अन्य रिश्तेदारों ने जमीन को किसी सामाजिक संस्था को दान करने का फैसला किया था, लेकिन उमेश नैनवाल ने इसका विरोध किया। इसी विवाद के चलते दिनेश ने गुस्से में आकर रामलीला मैदान में उमेश को गोली मार दी।

 गिरफ्तारी के समय दिनेश के पास से 312 बोर का तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  

पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मुखानी उप निरीक्षक विजय सिंह मेहता ,थाना अध्यक्ष बनभुलपुरा उप निरीक्षक नीरज भाकुनी थाना अध्यक्ष कालाढूंगी उप निरीक्षक पंकज जोशी, प्रभारी एस ,ओ ,जी उप निरीक्षक संजय राठौर चौकी प्रभारी आर टी ओ निरीक्षक बलवंत कंबोज एंड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव , चंदन नेगी ,अशोक गणेश धीरज सूगडा  मुखानी ,गणेश गिरी सुरेश देवीडी, अनूप तिवारी ,प्रवीण सिंह ,जीवन कुमार अरविंद विश्व की राजेश बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button