मतलुब अहमद
हल्द्वानी । उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश और पुनर्वास के लिए हर साल ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी यह अभियान 15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, आज 09 अक्टूबर 2024 को एसपी सिटी हल्द्वानी और नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में हुई, जिसमें अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश के लिए बनाई गई टीमों और अन्य विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
एस एस पी मीणा ने निर्देश दिया की 2017 से अब तक बरामद न हो पाए गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश की जाएगी। हर तलाशी टीम में महिला पुलिसकर्मी और विधिक सहायता के लिए अभियोजन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।अन्य विभागों और संस्थाओं, जैसे समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, और एनजीओ की सहभागिता अनिवार्य होगी।गुमशुदाओं की तलाश के लिए शेल्टर होम, वृद्धाश्रम, ढाबे, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
और आगे कहा कि बरामद गुमशुदाओं का विवरण ‘Track The Missing Child’ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार और बरामद गुमशुदाओं के पुनर्वास की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
बैठक में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला, रामनगर थाने के तारा सिंह राणा, लालकुआं थाने के प्रेम बल्लभ जोशी, भवाली थाने के हरभजन सिंह, बाल विकास अधिकारी शिल्पी जोशी, श्रम विभाग के संजीव सिंह, अभियोजन अधिकारी प्रकाश कांडपाल, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अभियान के तहत गुमशुदाओं की शत-प्रतिशत बरामदगी का लक्ष्य रखा गया है और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।