मतलुब अहमद
हल्द्वानी । त्यौहारी सीजन में नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहा एक युवक नैनीताल पुलिस की सतर्कता से बच नहीं सका। लालकुआं पुलिस ने उसे नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के अभियान के तहत, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
9 अक्टूबर 2024 को, हल्दूचौड क्षेत्र में कैनरा बैंक के पास पुलिस ने एक संदिग्ध काले रंग की सियाज कार (वाहन सं. UK04 AB-4892) देखी, जिसका आगे का बम्पर टूटा हुआ था। जब पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। बामुश्किल उसे रोका गया, और तलाशी के दौरान शिवम वर्मा, पुत्र महेश चन्द्र वर्मा, निवासी अम्बेडकर नगर, लालकुआं, नैनीताल के पास से 500 रुपये के 18 नकली नोट बरामद हुए।
इन नोटों में से 12 नोटों पर एक ही क्रमांक (9RK682442 और 9RK682443) थे, जिससे उनकी नकली होने की पुष्टि हुई। आरोपी शिवम वर्मा के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 179/180 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ.नि. गौरव जोशी कनि. अनिल शर्माकनि. गुरमेज सिंह