“ग्राम प्रधान ऋतु जोशी की पहल सफल, विधायक बंसीधर भगत ने नवाड सैलानी में सड़क निर्माण के लिए किया निरीक्षण”

♦मतलुब अहमद

हल्द्वानी फतेहपुर।।आज विधायक बंसीधर भगत ने ग्राम सभा गुजारौडा के तोक नवाड  सैलानी में सडक निर्माण का कार्य करवाने हेतु समस्त  विभागीय अधिकारियों के साथ  सड़क का पैदल निरिक्षण किया।

विधायक बंसीधर भगत ने कहा कि  सड़क निर्माण के लिए  अगर किसान अपनी थोड़ी जमीन देने को तैयार है।तो अतिशीध्र ही सड़क निर्माण शुरु किया जा सकता है ।

ग्राम प्रधान ऋतु जोशी ने कहा कि कुमाऊँ द्वार  हल्द्वानी से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में लगभग 70 परिवार आज भी सड़क से वंचित है।

यह स्थिति भारत के कई ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती है, जहां आजादी के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की कमी महसूस की जाती है। ग्राम गुजरोडा के तोक नवाण सैलानी की रोड की बात करें तो, आजादी के इतने साल बाद भी वहां एक प्रमुख सड़क की अनुपस्थिति इस क्षेत्र के विकास में एक बड़ी रुकावट हो सकती है। सड़क की कमी से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयां आती हैं, जैसे परिवहन की सुविधा का न होना, चिकित्सा सेवाओं और शिक्षा तक पहुंच में बाधा आदि।

सरकार और स्थानीय प्रशासन से इस पर ध्यान देने की उम्मीद की जाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर ढांचागत सुविधाएं मिल सकें, जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिले।

यहां  समस्त विभागों के अधिकारियों समेत गांव के ही मोहन जोशी, प्रकाश जोशी ,शिबू आर्य, भुवन जोशी ,रमेश  पांडे,  रघुवीर सिंह और सैकडौ ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button