नकली नोटों का बड़ा रैकेट पकड़ा, पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं तार ।सात गिरफ्तार

♦रिपोर्ट ,मतलुब अहमद

नैनीताल हल्द्वानी – जिले में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 रुपये के नकली नोटों की कुल 3.07 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

बताते चले कि यह मामला 9अक्टूबर 2024 को तब सामने आया जब लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिवम वर्मा नामक एक व्यक्ति को सियाज कार  के साथ गिरफ्तार किया था।जिसके पास से 9,000 रुपये के नकली नोट मिले। पूछताछ के दौरान शिवम वर्मा ने अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा भी किया था। इसके बाद, 13 अक्टूबर को पुलिस ने पुरानी नगीना कॉलोनी में छापा मारकर आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा उम्र 22, , पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी सनईया रानी सीबीगंज जिला बरेली ।सय्यद मौज्जम अली, और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 2.67 लाख रुपये के नकली नोट जिसमें 500 रुपये व 200 नकली नोट कुल एक लाख रूपये  व  उन्हतर हजार और 98 हजार रूपये बरामद हुए।

अगले दिन, 14 अक्टूबर को पुलिस ने विनोद कुमार नामक एक अन्य आरोपी को खैरानी जंगल से गिरफ्तार किया। जिसके पास से 11नोट 500 रुपये के नकली नोट मिले। जांच के दौरान यह पता चला कि शिवम वर्मा ने अपनी गिरफ्तारी से पहले विनोद कुमार को नकली नोटों का कुछ हिस्सा दिया था। विनोद की निशानदेही पर विजय टम्टा और संतोष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 500 के51 रुपये के नकली नोट और कुछ जले हुए नकली नोटों की राख बरामद हुई।

 पुलिस की जांच से यह खुलासा हुआ है कि गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोटों की आपूर्ति करता था, जिसे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चलाया जाता था। गिरोह के सदस्य नकली नोटों को असली नोटों के रूप में चलाने में माहिर थे। पुलिस शिवम वर्मा द्वारा खोले गए एक करंट अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी से लेन-देन होने की संभावना है। अभी तक मामले में कुल सात उपायुक्तों से ₹500 के 614 नकली नोट  धनराशि। 307000 रूपये बरामद की जा चुकी है।

 इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button