हल्द्वानी। श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा और माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर में 15 अक्टूबर 2024 को यातायात डायवर्जन योजना लागू रहेगी। यह योजना दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य डायवर्जन,
रोडवेज बसों, सिटी/सिडकुल बसों, और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों के लिए:
♦रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट कर गोला बाईपास होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक भेजा जाएगा।
♦बरेली रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट कर गोला बाईपास होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक जाने की अनुमति होगी।
♦कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को लालडॉट तिराहा से डायवर्ट कर पनचक्की तिराहा से हाईडिल होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक भेजा जाएगा।
♦जब शोभायात्रा प्रेम टॉकीज से केमू स्टेशन के बीच होगी, रोडवेज से जाने वाले वाहन रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जाएंगे।
छोटे वाहनों के लिए:
♦बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन गोला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर डायवर्ट होंगे।
♦रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा से अपने गंतव्य को भेजे जाएंगे।
♦कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन ऊँचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल रोड से आने वाले वाहन:
♦जब शोभायात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच होगी, तब वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर नगर निगम नहर कवरिंग रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।
प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन तिराहा के बीच शोभायात्रा के दौरान तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा से वाहन अपने गंतव्य को जाएंगे।
वाहन प्रतिबंध:
♦तिकोनिया चौराहा से ताज चौराहा की ओर और सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए यह डायवर्जन योजना लागू की जाएगी ताकि शोभायात्रा और जनपद भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे।