नैनीताल । भवाली पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत की गई।
खैरना पुलिस चौकी की टीम, जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम के नेतृत्व में उ0नि0 दिलीप कुमार, कानि0 राजेन्द्र सती और कानि0 प्रयाग जोशी शामिल थे, ने 14 अक्टूबर 2024 को खैरना पुल के पास टैक्सी संख्या UK01TA1482 के चालक बलवंत सिंह रावत को नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा।
एल्कोमीटर से जांच और मेडिकल परीक्षण के बाद उसे गिरफ्तार किया गया, वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेज दिया गया।