मतलुब अहमद
नैनीताल: भवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी के मामले को सुलझाने और दो शातिर चोरों की गिरफ्तार करने मे कामयाब रही। शिकायतकर्ता मौ0 शाकिर ने 14 अक्टूबर 2024 को अपनी मोटरसाइकिल (UP25BE2560 पैशन प्रो) की चोरी की रिपोर्ट भवाली थाने में दर्ज करवाई। इस मामले में भवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की।
अभियुक्तों में से एक हेम चन्द्र आर्या (24) और दूसरा शिवम यादव उर्फ सिम्मी (18) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में इन दोनों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की, और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्त पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
इस सफलता के लिए पुलिस टीम में उ0नि0 दिलीप कुमार, कानि0 भानू प्रताप, और कानि0 तारा कम्बोज आदि शामिल रहे।