♦मतलूब अहमद हल्द्वानी:हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को लालकुआं पुलिस ने 02 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गई
दिनांक 22 को हल्दूचौड़ के दौलिया नंबर 1 निवासी श्री कैलाश चंद्र ने थाना लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम देवरामपुर में आयोजित एक मीटिंग के दौरान मोहित जोशी और राजू पांडे से बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन, जब वादी अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तभी मोहित जोशी और अन्य ने हमला किया और फायरिंग भी की।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया, जिसके आरोपी सतीश सनवाल उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल निवासी- इन्द्रपुर गरवाल हल्दूचौङ थाना- लालकुआं,- भगत सिंह दरियाल उम्र-23 वर्ष पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना- लालकुआं जनपद- नैनीताल,- विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी निवासी कार रोड राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष,- राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजू उम्र- 31 वर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी- देवरामपुर हल्दूचौङ थाना- लालकुआं जनपद नैनीताल,- हिमांशु बमेठा पुत्र दिनेश बमेठा निवासी हरिपुर बच्ची हल्दूचौड लालकुआ नैनीताल उम्र 27 वर्ष,- मोहित जोशी पुत्र श्री रमेश चन्द्र जोशी निवासी दीना हल्दूचौड निकट एलबीएस कालेज लालकुँआ नैनीताल उम्र 20 वर्ष, को दो घंटे के भीतरआशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त पिस्टल और वाहन भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।आरोपी सतीश सनवाल, विजय जोशी, और भगत सिंह दरियाल के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, और तीन वाहनों को भी कब्जे में लिया है।
एसएसपी नैनीताल ने इस सफल गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।