मतलुब अहमद
हल्द्वानी :आज कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर से मोबाइल और नगदी चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। वादी सुमित कुमार, पुत्र हरकेश सिंह, निवासी राजपुरा, हल्द्वानी ने 16 अक्टूबर 2024 को रात 2:30 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर से OPPO F25 PRO मोबाइल, उनके पिता का OPPO F195 मोबाइल और पर्स से ₹500 चोरी होने की सूचना दी थी। इस मामले में एफआईआर संख्या 371/2024 धारा 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर 22 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने टनकपुर रोड, गौला गेट ब्लॉक, हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए OPPO F195 और OPPO F25 PRO मोबाइल फोन और ₹500 नगद बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के नाम मुकेश उर्फ चिकारा (32 वर्ष), निवासी ग्राम मैलानी, लखीमपुर खीरी, उ.प्र. हाल निवासी कटघरिया चौराहा, लमाचौड़, हल्द्वानी।अभिषेक (22 वर्ष), निवासी वार्ड नं 13, राजपुरा, हल्द्वानी। चोरी किए गए बरामद सामान OPPO F195 और OPPO F25 PRO मोबाइल फोन नगद ₹500।
पुलिस टीम मे अ.उ.नि. दिगम्बर दत्त कापड़ी। कानि. विजय भारद्वाज।कानि. मो. अजहर शामिल रहे।