राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु छह संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मतलुब अहमद

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु छह संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 उत्तराखंड  :राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरणसंस्थान(एनआईईपीवीडी), देहरादून ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित छह प्रमुख संस्थानों के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह संस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आता है और दिव्यांगजनों की भलाई और सशक्तिकरण को समर्पित है। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों की क्षमताओं को बढ़ावा देना और उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता प्रदान करना है।

इस अवसर पर सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, श्री राजेश अग्रवाल ने इस साझेदारी की महत्ता पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि यह दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

एमओयू के तहत विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा जैसेकिआधुनिक प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग,मनोवैज्ञानिक सहायता और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं,ओनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा के उपाय ,प्रौद्योगिकी तक आसान पहुंच और उपयोग ,विशेष शिक्षा में काम कर रहे शिक्षकों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण

साझेदारी में शामिल संस्थानों में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (हल्द्वानी), राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार, मैक्स अस्पताल देहरादून, गैर सरकारी संगठन प्रथम (मुंबई), राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (एनएबी) दिल्ली और टॉर्चिट प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button