मतलुब अहमद
हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में नैनीताल पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताते चलें की यह घटना दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को थाना लालकुआं में कैलाश चंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम देवरामपुर में आयोजित सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव संबंधी बैठक के दौरान मोहित जोशी और राजू पांडे के साथ बहस हुई। बहस के दौरान कैलाश ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उन पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। कुछ समय बाद तीन कारों में मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी और अन्य ने आकर कैलाश पर हमला किया और पत्थरबाजी की। इसी दौरान किसी ने फायरिंग भी की।
इस तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसकी विवेचना का जिम्मा चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, उपनिरीक्षक गौरव जोशी को सौंपा गया।
अब तक पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, पिस्टल, और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।
आज, 1 नवंबर 2024 को, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मोतीनगर से घटना के बाद से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम कार्तिक रजवार (उम्र 23 वर्ष), निवासी घोड़ानाला, थाना लालकुआं, नैनीताल ,प्रतीक जोशी (उम्र 26 वर्ष), निवासी अमृतपुर भोरसा, थाना भीमताल, जिला नैनीताल गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल डी.आर. वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं ,उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कानि. अनील शर्मा,कानि. गुरमेज सिंह आदि शामिल रहे।