सुमित हृदयेश ने पीसीएस सिलेबस में भेदभाव पर उठाए गंभीर सवाल, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

मतलुब अहमद

हल्द्वानी : विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (पीसीएस) के सिलेबस में गंभीर विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि 2013 की नियमावली में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि हिंदी और अंग्रेजी सिलेबस समान होने चाहिए। लेकिन वर्तमान में अंग्रेजी सिलेबस से 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि हिंदी माध्यम के सिलेबस में यह प्रावधान नहीं है।

हल्द्वानी में पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने विधायक सुमित हृदयेश से जब मुलाकात की उन्होंने चिंता जताई कि इस बदलाव से प्रदेश के हिंदी माध्यम के छात्रों को नुकसान होगा, जबकि अंग्रेजी माध्यम के छात्र लाभान्वित होंगे। हृदयेश ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए मामले की जांच की मांग की है और इसे एक षड्यंत्र करार दिया।

विधायक ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे इस मामले का संज्ञान लें और तुरंत आदेश देकर इस विसंगति को दूर करें ताकि हिंदी माध्यम के छात्र भी समान अवसर प्राप्त कर सकें।

केदारनाथ चुनाव में जनसमर्थन से कांग्रेस की जीत का विश्वास, हल्द्वानी कॉलेज चुनाव को लेकर भी सुमित हृदयेश ने भाजपा पर साधा निशाना

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने केदारनाथ चुनाव की तैयारियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता वर्तमान सरकार से नाराज है और दुखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान जनता द्वारा झेले गए नुकसान पर कोई राहत देने की कोशिश नहीं की। हृदयेश का कहना है कि जिस प्रकार बद्रीनाथ की जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया, उसी तरह केदारनाथ में भी कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता और धनबल के सामने जनबल की ही जीत होगी। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है और कांग्रेसियों की जीत निश्चित है।

साथ ही हृदयेश ने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के चुनाव को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के चुनाव होने चाहिए, क्योंकि यहीं से भविष्य के नेता तैयार होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और सरकार चुनाव से डर रही है और युवा नेतृत्व को उभरने से रोक रही है। हृदयेश ने कॉलेज चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए छात्रों के प्रतिनिधित्व का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button