मतलुब अहमद
हल्द्वानी : लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के निर्देश पर थाना लालकुआं की पुलिस टीम ने एक चेकिंग अभियान के दौरान प्रदीप मिर्धा नामक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी 2 नवंबर, 2024 को की गई, जब पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री डी.आर. वर्मा के नेतृत्व में इलाके में गश्त पर थी। पुलिस को आरोपी प्रदीप मिर्धा, जो राजीव नगर बंगाली कॉलोनी, लालकुआं का निवासी है, मोबाइल रेलवे के पुराने ठोकर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला। तलाशी के दौरान उसके पास एक प्लास्टिक के गैलन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब पाई गई।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस अभियान में उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, और कांस्टेबल चंद्रशेखर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।