लालकुआं पुलिस ने पांच और भीमताल पुलिस ने चार जुआरियो को किया गिरफ्तार ,लाखो रुपये बरामद

मतलुब अहमद

हल्द्वानी  : नैनीताल जिले में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत, लालकुआं पुलिस ने जुए की बाजी लगाकर खेल रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक श्री डी.आर. वर्मा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। 2 नवंबर 2024 को चौकी हल्दुचौड़ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाँच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश जोशी, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कुन्दन सिंह दानू, परमवीर, और मोहित जोशी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें जेसीबी सेंटर मोटाहल्दु के पास एक चाय-पानी की दुकान से 52 पत्तों की ताश और 1,03,600/- रु. के साथ पकड़ा। इन सभी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मे  उ.नि. गौरव जोशी, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ अ.उ.नि. प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल गुरमेज सिंह शामिल रहे।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।

भीमताल पुलिस ने 4 जुआरियो को किया गिरफ्तार

दीपावली पर्व के मद्देनजर, नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त चैकिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में भीमताल पुलिस ने यह कार्रवाई की।

2 नवंबर 2024 को भीमताल के गोरखपुर तिराहे स्थित एक होमस्टे पर पुलिस टीम ने छापा मारा, जहाँ जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने मौके से कमल कुमार, राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद, रऊफ अली, और सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 20,065/- रु. नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की।

आरोपियों ने बताया कि होमस्टे का मालिक के.सी. सांगुड़ी ही उन्हें वहाँ बैठाकर जुआ खिलवाता था, जो पुलिस की घेराबंदी से पहले भाग निकला। उसके खिलाफ भीमताल थाने में मामला दर्ज कर उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से नकद राशि: 20,065/- रु.ताश की गड्डी: 52 पत्ते बरामद किया।

पुलिस टीम मे उ.नि. गगनदीप सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल जीवन कुमार  ,  रिक्रूट कांस्टेबल रविशंकर पाठक ,चालक कांस्टेबल मनोज पंत शामिल रहे।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का सन्देश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button