लाखों के आभूषण और धनराशि से भरे बैग को पुलिस ने किया बरामद : भैया दूज पर महिला की लौटी खुशियां:

मतलुब अहमद

हल्द्वानी :भैया दूज के अवसर पर हल्द्वानी में एक दंपत्ति की खोई हुई खुशियां तब वापस लौटीं, जब यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उनके खोए हुए ट्रॉली बैग को बरामद कर लौटाया। तल्ली भवाली के निवासी श्याम सिंह रावत और उनकी पत्नी हेमा देवी मौलीखाल से हल्द्वानी आए थे। रोडवेज चौराहा पर उनका आसमानी रंग का ट्रॉली बैग, जिसमें 4-5 लाख रुपए के सोने के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान था, गुम हो गया था।

इस घटना की सूचना पर कांस्टेबल आकाश कुमार ने फौरन CCR और CCTV कार्यालय को सूचित किया और महिला को साथ लेकर CCTV फुटेज की मदद से खोज शुरू की। फुटेज में एक महिला को उस बैग के साथ रिक्शा में रोडवेज से सिंधी चौराहा की ओर जाते हुए देखा गया।

कांस्टेबल आकाश कुमार ने यातायात मोबाइल में नियुक्त HCTP प्रकाश सिंह के साथ मिलकर उस महिला की तलाश की और CCTV के सहारे गांधीनगर, हल्द्वानी में महिला के घर से बैग बरामद किया। मंगल पड़ाव चौकी में जाकर उन्होंने दंपत्ति को उनका बैग आभूषणों और अन्य सामान के साथ सुरक्षित लौटा दिया।

अपना सामान सुरक्षित पाकर दंपत्ति ने नैनीताल पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे उनके भैया दूज का त्यौहार और भी खास बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button