रामनगर में “ऑपरेशन रोमियो”: मनचलों और हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई ।

मतलुब अहमद

रामनगर: एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने वाले और बगैर कारण बाइक से हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

 पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने रामनगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे एमपी फील्ड, रोडवेज, लखनपुर सब्जी मंडी, और अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, बेवजह घूमने और दोपहिया वाहन से शोर मचाने वाले इन व्यक्तियों पर 25,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

 गिरफ्तार व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी देकर काउंसलिंग के बाद इन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button