भीमताल पुलिस ने चरस के साथ बोलेरो चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

♦मतलुब अहमद

नैनीताल  : भीमताल पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी के मामले में एक बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया है और वाहन को सीज कर दिया है। नैनीताल के एसएसपी, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग और कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

इसी निर्देश के तहत, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल श्री हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडे के मार्गदर्शन में भीमताल थानाध्यक्ष श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाईपास रोड पर एक बोलेरो वाहन (UK04TB 1221) को रोका। वाहन बिना सवारी के था, जिससे शक होने पर ड्राइविंग सीट के नीचे रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 558 ग्राम अवैध चरस मिली। चालक सुरेश चन्द, उम्र 40 वर्ष, निवासी हरिनगर नरतौला, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया औरउसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।पु

पुलिस टीम मे उ0नि0गगनदीप सिंह उ0नि0 गुरविंदर कानि0 ललित आगरी कानि0 नरेश परिहार का0 चालक शेर सिंह शामिल धे।पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान वाहन को भी सीज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button