मतलुब अहमद
देहरादून : उत्तराखण्ड में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं तथा दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किनजरापु ने इन सेवाओं के शुभारंभ के लिए आभार व्यक्त किया।
इन हवाई सेवाओं के शुभारंभ से राज्य में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार उड़ान योजना के तहत 18 हेलीपोर्ट्स का निर्माण कर रही है, जिनमें से 10 हेलीपोर्ट्स पर हवाई सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी हैं।