बरेली के दो तस्कर चरस के साथ स्विफ्ट डिजायर में गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी :   मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर सभी पुलिस थानों को सघन चेकिंग अभियान चलाने और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के तहत, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल श्री हरबंस सिंह, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडे और थानाध्यक्ष खन्स्यू श्री रोहताश सिंह के नेतृत्व में बीती शाम थाना खन्स्यू क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पतलोट क्षेत्र से दो तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के खिलाफ थाना खन्स्यू में मु०अ०सं०- 19/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनमोल गुप्ता, पुत्र प्रमोद गुप्ता, निवासी 38 चन्द्रदीप कॉलोनी, बदायूं रोड, थाना कैंट, बरेली, उम्र 29 वर्ष। अब्दुल वकील, पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी सदर बाजार, थाना कैंट, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष। को गिरफ्तार किया गया।

तस्करों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार (UP25CT-1684) में 598 ग्राम और 394 ग्राम, कुल 992 ग्राम चरस बरामद की गई है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा समय पर पकड़ लिए गए।

पुलिस टीम मे रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष खन्स्यू अपर उपनिरीक्षक नरेश कुमार कांस्टेबल राम सिंह राणा रि. कांस्टेबल विशाल दीप  होमगार्ड भोला दत्त चालक संतोष भट्ट शामिल  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button