♦मतलुब अहमद
पिथौरागढ़ : आज तल्ला जोहार के पीएचसी तेजम में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गजराज सिंह रावत और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने रिबन काटकर इस सुविधा की शुरुआत की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, सीएचओ, एएफ और आशाएं उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. गौरव कुमार ने प्रसव कक्ष की स्थापना पर खुशी जताते हुए बताया कि इससे तल्ला जोहार के 33,000 लोगों को लाभ मिलेगा और गर्भवती महिलाओं को अब 150 किमी दूर पिथौरागढ़ नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ग्राम प्रधान तेजम के प्रयासों की सराहना की और सभी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी।
मुख्य अतिथि गजराज सिंह रावत ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी का आभार प्रकट किया और परिवार नियोजन शिविर, पोस्टमार्टम सुविधा, तथा अस्पताल परिसर में कर्मचारियों के लिए आवास जैसी अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में जीवन सिंह दानु,ग्राम प्रधान रुईसपाटा जगदीश सिंह मेहता, सैणराथी के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह मेहता, बमनगांव के ग्राम प्रधान दुर्गा राम, बेडूमहर के प्रतिनिधि जगदीश सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी श्री रविशंकर, एएफ श्रीमती गोमती चुफाल सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) तेजम के फार्मासिस्ट दानिश मुनव्वर ने बताया कि इस केंद्र में अब नई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों, विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब पिथौरागढ़ नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि इस अस्पताल में ही उन्हें प्रसव से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी। फार्मासिस्ट दानिश मुनव्वर ने ग्राम प्रधान तेजम और स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी का आभार भी प्रकट किया
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता ने किया।