मतलुब अहमद
हल्द्वानी: चारगलिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के माल और चोरी की बाइक समेत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें की 9 तारीख को वादी मुकदमा कुलदीप सिंह भुल्लर पुत्र स्व. हरी सिंह भुल्लर निवासी सीतापुर, पो. किशनपुर, थाना चोरगलिया ने थाना चोरगलिया में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि दिन में करीब 01:45 बजे गेट के अंदर आंगन में रखा HP गैस का सिलेंडर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। सिलेंडर के नीचे सफेद पेंट से वादी का नाम “कुलदीप” लिखा हुआ था। इस संबंध में थाना चोरगलिया में मुकदमा संख्या 84/2024 धारा 305(A) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी द्वारा चोरी हुए सामान की बरामदगी हेतु उपनिरीक्षक बलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आज दिनांक 10/11/2024 को पतारसी सुरागरसी के उपरांत अभियोग से संबंधित चोरी हुए सिलेंडर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही थाना कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज एक चोरी हुई मोटरसाइकिल (UK04R-6613) भी बरामद की गई। मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने सिंधी चौराहे के पास से बाइक चोरी की थी। चोरगलिया क्षेत्र से सिलेंडर चोरी करने के बाद उसने इसे जंगल में छुपा दिया और सितारगंज की ओर ले जाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही चोरगलिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा कोतवाली में बाइक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त बाइक के संबंध में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।
अभियुक्त का नाम अनुज गंगवार पुत्र सुरेंद्र पाल गंगवार, निवासी आसाम चौराहे के पास, नोगवा मोहल्ला, थाना नोगवा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र – 25 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बरामदगी मे एक अदद सिलेंडर. मोटरसाइकिल (UK04R-6613), जो कि पूर्व में हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज चोरी की गई थी
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक बलवीर सिंह कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कांस्टेबल भारत भूषण कांस्टेबल जसकरण सिंह आदि शामिल रहे।