अर्धनग्न होकर बाइक पर स्टंट का वीडियो वायरल, नैनीताल पुलिस ने की बाइक सीज

♦मतलुब अहमद

हल्द्वानी नैनीताल: पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में नियम तोड़ने वाले युवक पर कड़ी कार्यवाही की गई है। हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर शर्ट उतारकर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए चालक का पता लगाकर बाइक सीज कर दी। चालक श्याम सिंह, जो तोला रैकूनी रीठासाहिब का निवासी है सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए स्टंट कर रहा था।

लाइक्स के लालच में नियम तोड़ने पर पहुंचा थाने, पुलिस ने दी चेतावनी।

एसएसपी नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसे स्टंटबाजों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की और चालक को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी।

पुलिस की अपील:

नैनीताल पुलिस ने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने, नशे में वाहन न चलाने और स्टंट न करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि ख़तरनाक करतब अस्पताल और जेल दोनों का कारण बन सकते हैं, इसलिए मर्यादा में रहकर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button