लालकुआं पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पाच वारंटियों को किया गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी :जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

 एसपी सिटी हल्द्वानी,  प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं, श्रीमती दीपशिखा के पर्यवेक्षण में लालकुआं थाना प्रभारी निरीक्षक, डी. आर. वर्मा के कुशल नेतृत्व में लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

 थाना लालकुआं पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज/जे.एम. महोदय हल्द्वानी द्वारा जारी वारंट के अंतर्गत काफी लंबे समय से फरार चल रहे निम्नलिखित 5 वारंटियों  को गिरफ्तार किया जिनके नाम है। प्रकाश आर्या पुत्र शेर राम, निवासी इमली घाट शिवपुरी न0-6 बिन्दुखत्ता लालकुआं नन्द किशोर आर्या पुत्र स्व. मोहन लाल आर्या, निवासी संजय नगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं हरेन्द्र उर्फ हरीश उर्फ हरीया पुत्र गोपाल राम, निवासी तिवारी नगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल, नैनराम पुत्र स्व. घनश्याम, निवासी शास्त्रीनगर गब्दा बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल, कमल गोस्वामी उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मण नाथ, निवासी कार रोड इन्द्रानगर प्रथम लालकुआ नैनीताल

 पुलिस टीम मे वरि.उ.नि. द्वितीय दीपक बिष्ट अपर उ.नि. दया किशन सती कांस्टेबल दयाल नाथ कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button