मतलुब अहमद
हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ अलर्ट मोड में पुलिस ने की बडी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश जारी किया है। सभी थाना, चौकी, एसओजी और यातायात प्रभारियों को अराजकतत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इसी अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक युवक से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। युवक को अवैध हथियार रखने के आरोप में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और इस पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम आकाश रस्तोगी पुत्र राम अवतार रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी, पोस्ट अर्जुनपुर, जिला नैनीताल उम्र: 24 वर्ष आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस टीम मे उ.नि. भुवन सिंह राणा, प्रभारी चौकी मंडी ,कां. अरुण राठौर शामिल रहे।