देहरादून में भीषण सड़क हादसा: ओवरस्पीडिंग के कारण छह युवाओं की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मतलुब अहमद

उत्तराखंड : देहरादून में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना किशन नगर चौक के पास ओवरस्पीडिंग के कारण हुई मानी जा रही है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 1:33 बजे सूचना मिलने पर कोतवाली कैंट पुलिस मौके पर पहुंची,जहाँ इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से तेज रफ्तार में टकराई थी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला। मृतकों को मोर्चरी भेज दिया गया और घायल युवक को उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज गति को बताया गया है। पुलिस का कहना है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था, जबकि इनोवा कार बल्लूपुर चौक से देहरादून की ओर जा रही थी। माना जा रहा है कि क्रॉसिंग के दौरान इनोवा चालक ने गाड़ी की गति का अंदाजा नहीं लगाया और कंटेनर से टकरा गया।

इस हादसे में मृतकों की पहचान देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के रूप में हुई है: गुनीत (19 वर्ष), कुणाल कुकरेजा (23 वर्ष), ऋषभ जैन (24 वर्ष), नव्या गोयल (23 वर्ष), अतुल अग्रवाल (24 वर्ष), और कामाक्षी (20 वर्ष)। घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल (25 वर्ष) का इलाज जारी है।

पुलिस ने सभी युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज गति से बचें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button